qulfii meaning in english
क़ुलफ़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- ice-cream frozen in a conical mould
क़ुलफ़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पैच
- टीन या किसी धातु अथवा मिट्टी आदि का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बर्फ जमाते हैं
- उपर्युक्त प्रकार से जमा हुआ दूध, मलाई या कोई शर्बत, जैसे—मलाई की कुलफी
- पीतल या ताँबे आदि की गोल या झुकी हुई नली जिसे नरकुल में लगाकार नैचा बाँधा जाता है
- धातु या प्लास्टिक के साँचे में डालकर जमाया हुआ दूध,मलाई या शरबत
- धातु या प्लास्टिक का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ में जमाया जाता है
- धातु या प्लास्टिक के साँचे में डालकर जमाया हुआ दूध,मलाई या शरबत
- धातु या प्लास्टिक का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ में जमाया जाता है
- वह कील या काँटा जिसके अगले नुकीले भाग पर कील की आधी लंबाई तक गड़ारियाँ बनी होती हैं
- वह कील या काँटा जिसके अगले नुकीले भाग पर कील की आधी लंबाई तक गड़ारियाँ बनी होती हैं
- औटा हुआ दूध और मेवा मिलाकर बरफ़ में रखकर जमाया गया ठंडा खाद्य पदार्थ; (आइसक्रीम)
- वह साँचा जिसमें चीनी, मलाई आदि भरकर बरफ़ में रखकर जमाया जाता है
- हुक्के में नैचे और निगाली को जोड़ने वाली पीतल या ताँबे की पतली नली
- टोन, मिट्टो आदि का बना हुआ वह चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बर्फ की सहायता से जमाते हैं
- धातु का वह टुकड़ा जो किसी चीज में घूमने अथवा उसे घुमाने के लिए पेंच से कसा जाता है
क़ुलफ़ी के अंगिका अर्थ
कुलफी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धातु का बना चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ जमाया जाता है, नारियल की गरी के अन्दर मुलायम चीज
क़ुलफ़ी के अवधी अर्थ
कुलफी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मीठा बरफ जिसमें दूध आदि मिला हो
क़ुलफ़ी के कन्नौजी अर्थ
कुलफी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह नली जैसा साँचा जिसमें दूध मलाई भरकर बरफ की तरह जमाते हैं. 2. उक्त साँचे में भरकर जमाई हुई चीज
क़ुलफ़ी के मैथिली अर्थ
कुलफी
संज्ञा
- बरमाक काठ जाहिमे डोरी लपटाओल जाइत अछि
Noun
- wooden rod of driller.
क़ुलफ़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा