कुलफी

कुलफी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कुलफी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बरमाक काठ जाहिमे डोरी लपटाओल जाइत अछि

Noun

  • wooden rod of driller.

कुलफी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ice-cream frozen in a conical mould

कुलफी के हिंदी अर्थ

क़ुलफ़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पैच
  • टीन या किसी धातु अथवा मिट्टी आदि का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बर्फ जमाते हैं
  • उपर्युक्त प्रकार से जमा हुआ दूध, मलाई या कोई शर्बत, जैसे—मलाई की कुलफी
  • पीतल या ताँबे आदि की गोल या झुकी हुई नली जिसे नरकुल में लगाकार नैचा बाँधा जाता है
  • धातु या प्लास्टिक के साँचे में डालकर जमाया हुआ दूध,मलाई या शरबत
  • धातु या प्लास्टिक का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ में जमाया जाता है
  • धातु या प्लास्टिक के साँचे में डालकर जमाया हुआ दूध,मलाई या शरबत
  • धातु या प्लास्टिक का बना हुआ चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ में जमाया जाता है
  • वह कील या काँटा जिसके अगले नुकीले भाग पर कील की आधी लंबाई तक गड़ारियाँ बनी होती हैं
  • वह कील या काँटा जिसके अगले नुकीले भाग पर कील की आधी लंबाई तक गड़ारियाँ बनी होती हैं
  • औटा हुआ दूध और मेवा मिलाकर बरफ़ में रखकर जमाया गया ठंडा खाद्य पदार्थ; (आइसक्रीम)
  • वह साँचा जिसमें चीनी, मलाई आदि भरकर बरफ़ में रखकर जमाया जाता है
  • हुक्के में नैचे और निगाली को जोड़ने वाली पीतल या ताँबे की पतली नली
  • टोन, मिट्टो आदि का बना हुआ वह चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बर्फ की सहायता से जमाते हैं
  • धातु का वह टुकड़ा जो किसी चीज में घूमने अथवा उसे घुमाने के लिए पेंच से कसा जाता है

कुलफी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातु का बना चोंगा जिसमें दूध आदि भरकर बरफ जमाया जाता है, नारियल की गरी के अन्दर मुलायम चीज

कुलफी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मीठा बरफ जिसमें दूध आदि मिला हो

कुलफी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह नली जैसा साँचा जिसमें दूध मलाई भरकर बरफ की तरह जमाते हैं. 2. उक्त साँचे में भरकर जमाई हुई चीज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा