ऋत

ऋत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऋत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उंछवृत्ति
  • मोक्ष,
  • जल
  • कर्म का फल,
  • यज्ञ, सत्य
  • ईश्वरीय नियम,
  • ब्रह्म
  • एक आदित्य,
  • सूर्य,
  • प्रिय भाषण, अनुकूल कथन
  • किये हुए कर्मों का फल
  • वह जो न्यायसंगत, उचित और धर्म से संबंधित हो
  • प्राचीन भारतीय आर्यों का एक धार्मिक कृत्य जिसमें हवन आदि होते थे
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है
  • जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था
  • सत्य; सृष्टि का आदि तत्व
  • मोक्ष; मुक्ति
  • यज्ञ
  • कर्मों का फल
  • उंच्छवृत्ति अर्थात अनाज की कटाई के बाद जो दाने खेतों में गिरे रह जाते हैं उन्हें एकत्र करके जीविका निर्वाह करना
  • उंछवृत्ति
  • मुक्ति, मोक्ष
  • यज्ञ

विशेषण

  • दीप्त
  • पूजित,
  • सच्चा
  • उचित, योग्य
  • अनुकूल
  • जैसा हो वैसा या जिसमें किसी प्रकार का बनावटीपन या छुपाव न हो
  • जिसकी पूजा की जाती हो या पूजा की गई हो
  • जो तेज से भरा हुआ या मंडित हो

ऋत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऋत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • truth
  • righteousness
  • divine law

ऋत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सनातन गतिशील धर्म ; यज्ञ ; कर्म-फल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा