ऋतुकाल

ऋतुकाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - रितुकाल

ऋतुकाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्त्री के रजोदर्शन के बाद के सोलह दिन का समय जिसमें वह गर्भाधान के योग्य मानी गई हैं

ऋतुकाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रजोदर्शन के उपरांत के १५ दिन जिसमें स्त्रियाँ गर्भधारण के योग्य रहती हैं , इनमें से प्रथम चार दिन तथा ग्यारवाँ और तेरहवाँ दिन गमन के लिये निषिद्ध है

ऋतुकाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का रजोदर्शन काल जिसमें वह गर्भ धारण के योग्य होती है

Noun, Masculine

  • the period of women's during which there are highest chances of conceiving.

ऋतुकाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मासिक धर्मक समय

Noun

  • menstruation period.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा