राब

राब के अर्थ :

  • स्रोत - देशज
  • अथवा - राबि

राब के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गन्ने के रस की बनी द्रव वस्तु:

राब के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • molasses, treacle

राब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँच पर औटाकर खूब गाढ़ा किया हुआ गन्ने का रस जो गुड़ से पतला और शीरे से गाढ़ा होता है, इसी को साफ करके खाँड़ बनाई जाती है

    उदाहरण
    . किसान राब और रोटी खा रहा है ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाव में वह बड़ी लकड़ी जो उसकी पेंदी में लंबाई के बल एक सिर से दूसरे सिरे तक होती है, पहले यही लकड़ी लगाकर तब उसपर से अहार चढ़ाते हैं

राब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गन्ने के रस को आँच पर खूब औटाकर गाढ़ा करने के बाद राब बनती है जो कि गुड़ से पतली और शीरे से गाढ़ी होती है, गन्ने का गाढ़ा सीरा, जिसमें दाने पड़ जाते हैं

राब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उबाल कर शहद जैसा गाढ़ा किया हुआ ईख का रस, रखा रहने पर इसमें शक्कर जैसे दाने पड़ने लगते हैं

राब के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • आग पर औटा कर गाढ़ा किया हुआ गन्ने का रस

राब के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख का खौलाया हुआ गाढ़ा रस, जो कुछ देर बाद गुड़ बनने वाला हो;

    उदाहरण
    . राब से गुड़ बनेला।

Noun, Masculine

  • thick molasses.

राब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औंटिकेँ रबादार बनाओल कुसिआरक रस

Noun

  • crystalized molasses, inspissated juice of sugar-cane, treacle.

राब के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गुड़ की चाशनी से कुछ हल्की चाशनी लेकर बनाई गई राब, मिठाई, पतला गुड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा