raacanaa meaning in hindi

राचना

राचना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • रचना, बनाना, रचना करना

    उदाहरण
    . कोटि इंद्र छिन ही में राचै छिन में करै बिनास । सूर रच्यो उनहीं को सुरपति मैं भूली तेहि आस । . धनि धनि सूरदास के स्वामी अदभुत राच्यो राम । . विशद विहंगन की वाणी राग राचती सी नाचती तरग ऐन आनंद बधाई सी । . बे चूने जग राचिया साई नूर निनार । तब आखिर के बखत में किसका करूँ दिदार ।


अकर्मक क्रिया

  • रचा जाना, बनना

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • प्यार करना, आशिक़ होना, मुहब्बत में गिरफ़्तार होना
  • रँगा जाना, रंग पकड़ना, रंजित होना

    उदाहरण
    . प्रेम माने कछु सुधे न रही अँग रहे श्याम रँग राची । . राची भूमि हरित हरित तृण जालन सों बिच खात त्यों फहारन सो छहरात । देव स्वामी— (शब्द॰) । २ . तो रस राच्यो आन बस, कझो कुटल मति कूर । जाभ निबौरी क्यों लगै, बौरी चाखि खजूर ।

  • अनुरक्त होना, प्रेम करना

    उदाहरण
    . पर नारी के राचंने सूधो नरकै जाय । यम ताको छँड़े नहीं कोटिन करै उपाय । . वहाकि बड़ाई आपनी कत राचत मति भूल । बिन मधु मधुकर के हिए गड़ै न गुडहर फूल । . बिरचि मन बहुरि राच्यो आइ । टूटी जुरै बहुत जतननि करि तऊ दोष नहिं जाइ ।

  • निर्माण करना, बनाना
  • अनुरक्त होना
  • लीन होना, मग्न होना, डूबना

    उदाहरण
    . जग जहदा में राचिया झूठे कुल की लाज । तन छीजैं कुल विनासिहै रटै न राम जहाज । . कछु कुल धर्म न जानई वाके रूप सकल जग राच्यो । बिनु देखे बिनु ही सुने ठगत न कोऊ बाच्यो ।

  • प्रसन्न होना

    उदाहरण
    . जय जय तिहुँ पुर जयमाल राम उर वरयैं सुमन सुर रूरे रूप राचहीं । . प्रमान मान नाचहीं । अमान मान राचहीं । समान मान पावहीं । विमान मान धावहीं ।

  • लीन या मग्न होना, प्रसन्न होना
  • रँगा हुआ
  • शोभा देना, भला जान पड़ना

    उदाहरण
    . आँच न चद्रकला बिच राचत साँच न चारिन के चरसा में ।

  • प्रभावान्वित होना, सोच में या चिता मे पड़ना

    उदाहरण
    . शोत उष्ण सुख दुख नहि मानै गानि भए कछु सोच न रैचै । जाइ समाइ सूर वा निधि में बहुरि न उलटि जगत में नाचै ।

  • शोभा देना

राचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा