राहु

राहु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

राहु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the nine principal planets
  • the ascending node of moon

राहु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोहू मछली

    उदाहरण
    . राहु बेधि भूपति करौ नहिं समर्थ जग कोय । . राहू बेधि अर्जुन होइ जीत दुरपदी ब्याह ।

  • पुराणानुसार नौ ग्रहों में से एक जो विप्रचित्ति के वीर्य से सिंहिका के गर्भ से उत्पन्न हुआ था

    विशेष
    . यह बहुत बलवान था । कहते हैं, समुद्रमंथन के समय देवताओं के साथ बैठकर इसने चोरी से अमृत पी लिया था । सूर्य और चंद्र ने इसे यह चोरी करते हुए देख लिया था और विष्णु से यह कह दिया था । विष्णु ने सुदर्शन चक्र से इसकी गरदन काट दी । पर यह अमृत पी चुका था इससे इसका मस्तक अमर हो गया था । उसी मस्तक से यह सूर्य और चंद्र को ग्रसने लगा था । और तब से अब तक समय समय पर बराबर ग्रसता आता है जिससे दोनों का ग्रहण लगता है । यही मस्तक राहु और कंबंध केतु कहलाता है ।

    उदाहरण
    . हरिहर जस राकेस राहु से । पर अकाज भट सहस बाहु से । . राहु शशि सूर्य के बीच में बैठि कै मौहनी सों अमृत माँगि लीनो । . उधरहिं अंत न होइ निबाहू । कालनेमि जिमि रावन राहू । - तुलसी (शब्द॰) ।

  • ग्रहण (को॰)
  • उपसर्जन , परित्याग (को॰)
  • उपसर्जक
  • दक्षिणपश्चिम कोश का

राहु के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवग्रहों में से एक ग्रह

राहु के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नवग्रहों में से एक

राहु के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राहु, लाक्षणिक अर्थ में विघ्नकारक वस्तु

राहु के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्योतिष में मान्य अशुभ ग्रह; एक पौराणिक दैत्य, केतु के साथ सूर्य और चंद्रमा को मुंह में ग्रहण करने वाला एक राक्षस, नौ ग्रहों में से एक

Noun, Masculine

  • one of the nine principal planets & Zodiac in astrology, name of a demon about whom it is said that he with Keitu swallowed sun & moon thus causing eclipse.

राहु के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नव ग्रहों में से एक ग्रह, एक दैत्य जिसकी गणना नवग्रहों में होती है चंद्र को असने वाला ग्रह

    उदाहरण
    . जनु ससि ग्रसत राहु रसकारन गरुड़ अंगीठी बो०१०१/

राहु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मिथकीय ग्रह जे सूर्य आ चन्द्रमाके गीड़ैत अछि तें ग्रहण लगैछ
  • (लाक्ष) विनाशकारी तत्त्व

Noun

  • a mythical planet.
  • (fig) destructive element, evil.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा