raa.ii meaning in awadhi
राई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरसों का एक भेद
राई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- mustard
- black mustard
राई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सरसों की तरह का एक पौधा जिसके बीज मसाले के रूप में काम आते हैं तथा जिससे तेल भी मिलता है, एक प्रकार की बहुत छोटी सरसों
उदाहरण
. राई का साग बहुत स्वादिष्ट होता है । - बहुत थोड़ा मात्रा या परिमाण
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- राजा होने का भाव, राजापन, राजसी
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- राजा
-
वह जो सबसे श्रेष्ठ हो
उदाहरण
. सुनु मुनि राई, जग सुखदाई । कहि अब सोई, जेहि यश होई ।
राई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएराई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएराई से संबंधित मुहावरे
राई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरसों, छोटा पदार्थ, बहुत थोड़ी मात्रा
राई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटे-छोटे कण. 2. सरसों की प्रजाति का एक तिलहन
राई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजा, किरात राजा
राई के गढ़वाली अर्थ
- ऊँचाई पर उगने वाला एक सदाबहार नुकीली पत्तीवाला वृक्ष; इमारती लकड़ी, बहुउपयोगी इमारती काम की, चिट्टे सफेद रंग की लकड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार के छोटी सरसों के बीज और पत्ते
- an evergreen tree useful in multipurposes.
Noun, Feminine
- a type of small mustard seed and its leaves. Brassica juncea.
राई के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरसों के दानें
राई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- तेलहन
राई के बुंदेली अर्थ
राई करबो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बुन्देलखण्ड का एक प्रसिद्ध लोकनृत्य दे. रहाई, छोटा लाल सरसों जो कुछ काले रूख होता है, राहत, सरसों के दाने
क्रिया-विशेषण
- बिखराना, नष्ट करना
राई के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- राजापन ; छोटी सरसों विशेष ; अत्यंत अल्प मात्रा
-
दे० 'राजा'
उदाहरण
. हाथी सात बेध सो जाई, कौन बोर करि बचिहीं राई ।
राई के मगही अर्थ
राई-छितर
हिंदी ; संज्ञा
- छोटा लाल सरसों जिसमें झाँस अधिक होती है; बहुत थोड़ी मात्रा या परिमाण (की वस्तु)
- बरबादी, नाश, दुरूपयोग, इधर-उधर फेंक-फांक
राई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक तिलहन, रई, बघारने की तिलहन।
राई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा