राकस

राकस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

राकस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • राक्षस , निशाचर , दैत्य

    उदाहरण
    . 30-तेगहि के मेटै जौन राकस मरद जान्यो, सरजा सिवाजी राग ही को अवतार है ।


  • निशाचर

राकस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस

    उदाहरण
    . राकस वंस हमें हतने सब । काज कहा तिनसों हमसे अब । . राजैं कहा रे राकस जानि बूझि वौरासि ।

राकस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस, राक्षसी, निशाचरी

राकस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • राक्षस

राकस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस

राकस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस, दैत्य, दानव, दुष्ट, दुर्वृत्त व्यक्ति

राकस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असुर, भारत में रहने वाली एक प्राचीन राक्षस जाति; राक्षस, दैत्य, अत्यन्त क्रूर व दुष्ट व्यक्ति

Noun, Masculine

  • an evil spirit, an ancient tribe which lived in India; demon, giant, monster; cruel & merciless person.

राकस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रेत योनि का लंबी जटाओं वाला एक कल्पित भूत, जिसके मुँह से आगे निकलती है और जटा काट कर रख लेने पर बहिया बन जाता है; राक्षस

राकस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक भूत जकरा मुहसें धधरा बहराइत रहैत छैक

Noun

  • jack-o-lantern, ignis fatus.

राकस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राक्षस।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा