raakhnaa meaning in angika

राखना

राखना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

राखना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • रखना, बचाना, छिपाना

राखना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रक्षा करना, बचाना

    उदाहरण
    . जाको राखै साइयाँ मारि न सकिहै कोइ ।

  • मानना, पालन करना, पालना

    उदाहरण
    . जो हठ राखै धरम की तेहि राखै करतार ।

  • पेड़ या फसल को जानवरों या चिड़ियों के खाने या लोगों के लेने से बचाना, रखवाली करना

    उदाहरण
    . खेत खरी राखे खरी खरे उरोजन बाल

  • छिपाना, कपट करना

    उदाहरण
    . कछु तेहि ते पुनि मैं नहि राखा । समुझइ खग खग ही की भाखा ।

  • रोक रखना, जाने न देना, ठहराना

    उदाहरण
    . जागबलिक मुनि परम बिबेकी । भरद्वाज राखे पद टेकी ।

  • आरोप करना, बताना

    उदाहरण
    . तहाँ वेद अस कारन राखा । भजन प्रभाव भाँति बहु भाखा ।

  • दे॰ 'रखना'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा