raa.ngaa meaning in hindi
राँगा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध धातु , त्रपु
विशेष
. वह बहुत नरम ओर रंग में सफेद होती है । यह पीटकर पत्तर के रूप नें की जा सकती है । यह प्रायः कई दूसरे पदार्थो के साथ पहाड़ों को दरारों तथा नदियों के किनारे पाई जाती है । यह भारत में केवल बरमा में मिलती है; ओर मलाया प्रायद्वीप तथा आस्ट्रेलिया आदि में बहुत मिलती बै । यह बहुत साधारण आँच पाकर भी गल जाती है; इसीलिये इसका व्यवहार प्रायः फूल ओर भरत आदि मिश्रित धातुएं बनाने में होता है । ताँबे के बरतनों पर इसी धातु से कलई की जाती है जिससे इसे कलई भी कहते हैं । वैद्यक में इस कटु, तिक्त, शीतल, कपाय, लवण रस और मेह, कृमि, पांडु तथा दाह आदि का नाशक, कांतिवर्धक और रसायन माना है । इसे शोधकर ओर भस्म बनाकर अनेक प्रकार के रोगों में देते हैं ।
राँगा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएराँगा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध धातु जो बहुत नरम होता है इसका रंग सफेद होता है
राँगा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक धातु, मुलायम और सफेद रंग की
राँगा के मालवी अर्थ
क्रिया, बहुवचन
- रहेंगे, निवास करेंगे,
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पैरों की दोनों जंघाएँ, एक धातु जिसके बर्तन आदि वस्तुएँ बनती हैं।
- रहेंगे, रहना, रहते हैं, निवास करेंगे, पैरों की दोनों जंघाएँ।
राँगा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा