raasdhaarii meaning in english

रासधारी

रासधारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रासधारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a performer who enacts the exploits of Krishṉā and represents episodes from his life on the stage

रासधारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति या समाज जो श्रीकृष्ण की रासक्रीड़ा अथवा अन्य लीलाओं का अभिनय करता है

    विशेष
    . ये लोग एक प्रकार के व्यवसायी होते हैं जो घू्म-घूमकर इस प्रकार के अभिनय करते हैं। इनके नाटक में गीत, वाद्य, नृत्य और अभिनय आदि सभी होते हैं।

रासधारी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास करने वाले लोग

रासधारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा