रासमंडल

रासमंडल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रासमंडल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण के रासक्रीड़ा करने का स्थान
  • रासक्रीड़ा करनेवालों का समूह या मंडली, रास करनेवालों का वृत्ताकार समूह

    उदाहरण
    . रासमंडल बने श्याम श्यामा। नारि दुहुँ पास गिरिधर वने दुहुनि विच सहस शशि बीस द्वादश उपमा।

  • वो मुक़ाम जहां कृष्ण जी ने गोपियों के साथ रास लीला की थी
  • रासधारियों का अभिनय
  • रासवारियों का समाज

रासमंडल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रासमंडल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास क्रीड़ा करने वालों का वृत्ताकार समूह, रासधारियों का समाज

रासमंडल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रास करने का वह स्थान जो गोलाकार होता है

    उदाहरण
    . जयति तरनि तनया तीर रास मंडल रच्यो, तत्त थेई तत्त थेई तत्त था ताथे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा