रातना

रातना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रातना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • लाल रंग से रँग जाना, लाल हो जाना
  • रँग जाना, रंगीन होना

    उदाहरण
    . रँग राते बहु चीर अमोला ।

  • अनुरक्त होना, आशिक होना

    उदाहरण
    . रँग राती राते हिये प्रीतम लिखी बनाय । पाती काती बिरह की छाती रही लगाय । . जिन कर मन इन सन नहिं राता । तिन जग बंचित किए बिधाता । तुलसी (शब्द॰) । . जाहि जो भजै सो ताहि रातै । कोउ कछु कहै सब निरस बातैं ।

रातना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अनुरक्त होना, रंगा जाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा