राउत

राउत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

राउत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिझौतिया, ब्राह्मणों तथा गहोई वैश्यों का एक उपवर्गीय पद, शबर, सोर, सहरिया

राउत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजवंश का कोई व्यक्ति
  • क्षत्रिय
  • वीर पुरुष, बहादुर

    उदाहरण
    . राढऊ राउत होत फिरे कै जूझे ।

राउत के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहीर केलिए आदरप्रदर्शक शब्द; रावत

राउत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीमान्त भारत-तिब्बत नेपाल की एक आखेटजीवी जाति; वन- रावत, राउट; रावत, राव (राजा) से सम्बन्धित वंशज

राउत के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वयं या बहन का श्वसुर,

    उदाहरण
    . स्त्री.लिंग रउताइन ।

राउत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • क्षत्रिय , राजवंश ; शूरवीर , वीर पुरुष

राउत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (रावत) एक उपाधि; राजवंश का सदस्य, राजा, प्रधान, सरदार; एक पदवी या उपनाम

राउत के मैथिली अर्थ

  • एक उपनाम, विशेषतः मैथिल यादवलोकनिक
  • a surmame, spl of Maithil Yadab's..

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा