राव

राव के अर्थ :

राव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a prince, title of the princes of certain former states of India

राव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्वनि, गुंजार
  • राजा
  • चिल्लाहट, रंभण
  • सरदार, दरबारी
  • भाट, बंदीजन
  • कच्छ और राजपूताने के कुछ राजाओं की एक पदवी
  • श्रीमंत, अमीर, धनाढ्य

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे आकार का एक पेड़ जिसकी लकड़ी कुछ ललाई लिए, चिकनी और मजबूत होती है

    विशेष
    . यह हिमालय की तराई में हजारे और शिमले से भूटान तथा शिकम तक होता है । इसकी लकड़ी की प्रायः छड़ियाँ बनाई जाती हैं ।

    उदाहरण
    . राव की लकड़ी कुछ ललाई लिए होती है ।

राव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

राव के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

राव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऑच पर औटाकर गाढ़ा किया हुआ गन्ने का रास

राव के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा जमींदार; राजा राव

राव के कुमाउँनी अर्थ

  • लाल, पतला रसदार थूक, पशुओं का एक रोग

राव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे राज्यों या जागीरों के शासक, बेरी के पेड़ों का झुरमुट

राव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'राय' ; कच्छ व राजपूताने के कतिपय राजाओं को उपाधि

    उदाहरण
    . पढ़े राव राना हजारों कविता ।

  • ध्वनि , शब्द , गुंजार , रव

    उदाहरण
    . किकिनी विचित्र राव ।

राव के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा, ढोल बजाने वाला ढोली या राव, राव जाति का मनुष्य, जागीरदारों की उपाधि, सम्मानसूचक शब्द।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा