raav meaning in braj
राव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'राय' ; कच्छ व राजपूताने के कतिपय राजाओं को उपाधि
उदाहरण
. पढ़े राव राना हजारों कविता । -
ध्वनि , शब्द , गुंजार , रव
उदाहरण
. किकिनी विचित्र राव ।
राव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a prince, title of the princes of certain former states of India
राव के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्वनि, गुंजार
- राजा
- चिल्लाहट, रंभण
- सरदार, दरबारी
- भाट, बंदीजन
- कच्छ और राजपूताने के कुछ राजाओं की एक पदवी
- श्रीमंत, अमीर, धनाढ्य
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
छोटे आकार का एक पेड़ जिसकी लकड़ी कुछ ललाई लिए, चिकनी और मजबूत होती है
विशेष
. यह हिमालय की तराई में हजारे और शिमले से भूटान तथा शिकम तक होता है । इसकी लकड़ी की प्रायः छड़ियाँ बनाई जाती हैं ।उदाहरण
. राव की लकड़ी कुछ ललाई लिए होती है ।
राव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएराव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएराव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऑच पर औटाकर गाढ़ा किया हुआ गन्ने का रास
राव के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा जमींदार; राजा राव
राव के कुमाउँनी अर्थ
- लाल, पतला रसदार थूक, पशुओं का एक रोग
राव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे राज्यों या जागीरों के शासक, बेरी के पेड़ों का झुरमुट
राव के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राजा, ढोल बजाने वाला ढोली या राव, राव जाति का मनुष्य, जागीरदारों की उपाधि, सम्मानसूचक शब्द।
राव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा