raavTii meaning in english
रावटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a tented apartment
रावटी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े का बना हुआ एक प्रकार का छोटा घर या डेरा जिसके बीच में एक बँडेर होती है और जिसके दोनों ओर दो ढालुएँ परदे होते हैं, यह बड़े खेमों के साथ प्रायः नौकरों आदि के ठहरने की लिये रखी जाती है, छोलदारी
-
किसी चीज का बना हुआ छोटा घर
उदाहरण
. जिहिं निदाघ दुपहर रहै भई माह की राति । तिहि उसांर की रावटी खरी आवटी जाति । - बारह दरी
- दे॰ 'लाजवर्द'
रावटी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोलदारी, ओसारी
रावटी के कन्नौजी अर्थ
राउटी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तंबू लगाने का मोटा कपड़ा
रावटी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा तंबू , छोलदारी , बारहदरी
रावटी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- छोटा तम्बू, छोलदारी, छोटा घर, बारह दरी, छावनी, ग्रामनाम।
रावटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा