राजी

राजी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

राजी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वीकृति, प्रसन्नता

राजी के हिंदी अर्थ

राज़ी

विशेषण

  • कोई कही हुई बात मानने को तैयार , अनुकूल , संमत

    उदाहरण
    . अब इतराजी मत करै, मुझ नित राजी राख । जब रस ज्यों चाहै लियो सुरँग हिये आभिलाख ।

  • नीरोग , चंगा
  • खुश , प्रसन्न

    उदाहरण
    . ताजी ताजी गतिन ये तब तें सीखे लैन । गाहक मन राजी करैं वाजी तेरे नैन ।

  • सुखी , सुखयुक्त
  • जिसकी राय दूसरे से मिलती हो या एक राय या मत का
  • जिसकी राय दूसरे से मिलती हो या एक राय या मत का
  • तैयार; सहमत
  • ख़ुश; ख़ुशी; प्रसन्न
  • स्वस्थ; निरोग
  • सुखी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रजामंदी, अनुकूलता

    उदाहरण
    . हम सब प्रजा चलहिं नृप राजी । यथा सूत प्रेरित रथ बजी ।

राजी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वीकृति, रजमंदी

राजी के कुमाउँनी अर्थ

राजि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुशल, राजी-खुशी, मर्जी, खुशी, सहमत, सुलह, रजामंदी; 'राजि करण'-मनाना, अपने पक्ष में करना; 'राजि रण-खुश रहना

राजी के गढ़वाली अर्थ

राजि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुशल-क्षेम, राजी खुशी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुलह, रजामंदी, राजीनामा

Noun, Feminine

  • well-being, health, happiness.

Noun, Feminine

  • a writ of compromise which is filed in a court, a truce, reconciliation, agreement.

राजी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रजामन्द (राजी- खुशी)

राजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सहमति, प्रसन्नता, वि. रूप में भी प्रयुक्त

राजी के ब्रज अर्थ

राजि

स्त्रीलिंग

  • पंक्ति , कतार , रेखा , लकीर ; राई; सरसों

राजी के मगही अर्थ

  • पंक्ति; सहमति; रजामंदी, खुशी

विशेषण

  • रजामंद, खुश, सहमत, रुजु

राजी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सहमत, अनुकूल

Adjective

  • agreeable, willing.

राजी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तैयार, स्वीकृति, रजामंदी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा