rach meaning in hindi

रच

रच के अर्थ :

रच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुचि

रच के ब्रज अर्थ

रच'

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • निर्माण करना , बनाना, कोई कृति प्रस्तुत करना

    उदाहरण
    . या जग मैं बिधि बाहुबली, तिय जेती रवी गति हूँ रची ओती ।

  • उत्पन्न करना , पैदा करना

    उदाहरण
    . ब्रह्म रचे पुरुषोत्तम पोषत संकर सृष्टि सहारन हारे ।

  • अच्छी तरह सजाना, श्रृंगार करना

    उदाहरण
    . कबहूँ सेज रचत वेदी कर, हृदय होम घृत


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • फबना , सुंदर जान पड़ना ; किसी चीज को सुंदर और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करना; रंगों से युक्त होना , रंगा जाना

    उदाहरण
    . रचे बितान से घने निकुंज पुंज सोहई ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा