raddaa meaning in hindi
रद्दा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दीवार की पूरी लंबाई में एक बार रखी हुई एक ईंट की जोड़ाई , इँटों की बड़ी बल की एक पंक्ति जो दिवार पर चुनी जाती है
- मिट्टी की दीवार उठाने में उतना अंश, जितना चारों ओर एक बार में उठाया जाता है और जो कुछ समय तक सूखने कि लिये छोड़ दिया जाता है , इसकी ऊँचाई प्रायः एक हाथ हुआ करती है , क्रि॰ प्र॰—उठाना , —रखना , —होना
- थाली में मिठाइयों का चुनाव, जो स्तरों के रूप में नीचे ऊपर होता है
- नीचे ऊपर रखी हुई वस्तुओं की एक तह या खंड , क्रि॰ प्र॰—चुनना
- कुश्ती में अपने प्रतिपक्षी को नीचे लाकर उसकी गरदन पर कुहनी और कलाई के बीच की हड्डी से रगड़ते हुए आघात करना , (पहलवान) , क्रि॰ प्र॰—जमाना , देना , लगाना
- चमड़े की मोहरी जो भालुओं के मुँह पर बाँधी जाती है , (कलंदर)
रद्दा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरद्दा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भीत की पूरी लम्बाई में एक बार रखी हुई ईंटों की जोड़ाई, मिट्टी की भीत उठाने में उतना अंश जितना एक बार में उठाया जाता है, वस्तुओं की एक के ऊपर एक रखी हुई तह
रद्दा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दीवार के ऊपर गीली मिट्टी की पंक्ति
रद्दा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कण्ठस्थ करना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुपयोगी कागज-पत्र, बेकार वस्तुएँ
रद्दा के ब्रज अर्थ
रदा
पुल्लिंग
- दीवार की पूरी लंबाई में जुड़ाई की एक तह ; नीचे ऊपर रखी हुई वस्तुओं की तह
रद्दा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दीवार पर चुनी जानेवाली ईट या पत्थर की एक परत; मिट्टी की दिवार पर चारों ओर एक साथ उठाने की एक परत जो प्राय: एक हाथ ऊंची होती है; छल्ली, एक के ऊपर दूसरी वस्तु की सजाई कतार; कुश्ती का एक पेंच
रद्दा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- रादा, भीतक तह
Noun
- layer of wall.
रद्दा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा