rafaa meaning in hindi

रफ़ा

रफ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

रफ़ा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दूर किया हुआ , मिटाया हुआ , समाप्त या पूरा किया हुआ

    उदाहरण
    . पर इस जरूरत को रफा करने के लिये कभी कभी ऐसे पुरुष भी अपनी कमर कस बैठते हैं, जो इस काम के सर्वथा अयोग्य हैं ।

  • निवृत्त , शांत , निवारित , दबाया हुआ , जैसे,—झगड़ा रफा करना

    उदाहरण
    . एक औरिउ है नफा हम सफा कीन बिचार । रफा संगहिं होय सब महिपाल को रन प्यार ।

  • मिटाया हुआ, दूर किया हुआ
  • शांत, निवृत्त, जैसे,—मामला रफा दफा करना, झगड़ा रफा दफा करना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँचाई, ऊँचा करना
  • छोड़ना, अलग करना, दूर करना, निकालना
  • पूरा करना
  • समाप्त करना

रफ़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रफ़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • settled
  • finished

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा