rahit meaning in hindi
रहित के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बिना, बगैर, हीन, जैसे,—(क) आपकी बातें प्रायः अर्थरहित हुआ करती हैं, (ख) वे इन सब दीपों से रहित हैं, (ग) पुरुषार्थ रहित होकर जीवन नहीं बिताना चाहिए
रहित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरहित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरहित के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरहित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- without, devoid of, bereft of
रहित के अंगिका अर्थ
विशेषण
- वर्जित बिना
रहित के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
बिना , बगैर , हीन
उदाहरण
. लोक वेद सब ग्रंथ रहित यह कथा कहत बिपरीति ।
रहित के मैथिली अर्थ
विशेषण
- हीन, वञ्चित, मुक्त, बिना
Adjective
- bereft, void of, free from, without.
अन्य भारतीय भाषाओं में रहित के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
रहित - ਰਹਿਤ
गुजराती अर्थ :
रहित - રહિત
उर्दू अर्थ :
बग़ैर, ख़ाली - بغیر، خالی
कोंकणी अर्थ :
शिवाय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा