ra.ii meaning in bundeli
रई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथानी, दही मथने की लकड़ी
रई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a churn-staff
रई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दही मथने की लकड़ी, मथनी, खैलर
उदाहरण
. बासुको नेति अरु मंदराचल रई कमठ मैं आपनी पीठ धारयो ।
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
- ड़ूवी हुई, पगी हुई, (क) उरहन दैन चली जसुमति को मनमोहन के रूप रई, —सूर (शब्द॰), (ख) माधो राधा के रँग राचे राधा माधो रंग रई, —सूर (शब्द॰)
-
अनुरक्त
उदाहरण
. स्वाँग सूधो साधु की, कुचालि कलि तें अधिक, परलोक फीकी, मति लोक रंग रई । . कहत परस्पर आपुस में सब कहाँ रहीं हम काहिं रई । -
युक्त, सहित, संयुक्त
उदाहरण
. करिए युत भूषण रूप रई । मिथिलेश सुता इक स्पर्श मई । . बीस बिसे बलवंत हुते जो हुती द्दग केशव रूप रई जू । - मिली हुई
रई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ का मोटा दर्रा
रई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी या काँटे का पतला बारीक अंश जो किसी अंग में चुभ जाय
रई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय
- थी, रही
- मथनी, दही मथने की लकड़ी. 2. सूजी, गेहूँ का दरदरा आटा
रई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे० रौण
रई के गढ़वाली अर्थ
रई', राई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथनी, दही बिलोने की मथनी
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचाई पर उगने वाला एक सदाबहार नुकीली पत्तीवाला वृक्ष; इमारती लकड़ी, बहुउपयोगी इमारती काम की, चिट्टे सफेद रंग की लकड़ी
Noun, Feminine
- a churn-staff.
Noun, Masculine
- an evergreen tree useful in multipurposes.
रई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दही मथने का काठ का उपकरण विशेष ; सूजी, मोटा पिसा आटा
उदाहरण
. उ-रई रही ले हाथ मैं, दही मथ्यो नहिं जात ।
रई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- रवा, रावा; सूक्ष्म दाना, खुरदरा आटा या दूसरे पिसान के छोटे कण
रई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- राई, रहना।
रई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा