ra.ii meaning in malvi
रई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- राई, रहना।
रई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a churn-staff
रई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दही मथने की लकड़ी, मथनी, खैलर
उदाहरण
. बासुको नेति अरु मंदराचल रई कमठ मैं आपनी पीठ धारयो ।
हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग
- ड़ूवी हुई, पगी हुई, (क) उरहन दैन चली जसुमति को मनमोहन के रूप रई, —सूर (शब्द॰), (ख) माधो राधा के रँग राचे राधा माधो रंग रई, —सूर (शब्द॰)
-
अनुरक्त
उदाहरण
. स्वाँग सूधो साधु की, कुचालि कलि तें अधिक, परलोक फीकी, मति लोक रंग रई । . कहत परस्पर आपुस में सब कहाँ रहीं हम काहिं रई । -
युक्त, सहित, संयुक्त
उदाहरण
. करिए युत भूषण रूप रई । मिथिलेश सुता इक स्पर्श मई । . बीस बिसे बलवंत हुते जो हुती द्दग केशव रूप रई जू । - मिली हुई
रई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ का मोटा दर्रा
रई के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी या काँटे का पतला बारीक अंश जो किसी अंग में चुभ जाय
रई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय
- थी, रही
- मथनी, दही मथने की लकड़ी. 2. सूजी, गेहूँ का दरदरा आटा
रई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे० रौण
रई के गढ़वाली अर्थ
रई', राई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथनी, दही बिलोने की मथनी
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचाई पर उगने वाला एक सदाबहार नुकीली पत्तीवाला वृक्ष; इमारती लकड़ी, बहुउपयोगी इमारती काम की, चिट्टे सफेद रंग की लकड़ी
Noun, Feminine
- a churn-staff.
Noun, Masculine
- an evergreen tree useful in multipurposes.
रई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मथानी, दही मथने की लकड़ी
रई के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दही मथने का काठ का उपकरण विशेष ; सूजी, मोटा पिसा आटा
उदाहरण
. उ-रई रही ले हाथ मैं, दही मथ्यो नहिं जात ।
रई के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- रवा, रावा; सूक्ष्म दाना, खुरदरा आटा या दूसरे पिसान के छोटे कण
रई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा