रईस

रईस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

रईस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा, नबाब, सरदार, सेनापति, हाकिम, अमीर, धनी

रईस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसके पास रियासत या इलाका हो , तअल्लुकेदार , भू्स्वामी , सरदार
  • प्राति- ष्टित और धनवान पुरुष , बड़ा आदमी , अमीर , धनी , जैसे,— उसकी दावत में शहर के बड़े बड़े रईस आए थे

रईस के अवधी अर्थ

  • दे० रहीस

रईस के कन्नौजी अर्थ

रहीस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अमीर, धनी, उच्च वर्ग का व्यक्ति. 2. शरीर, शिष्ट, प्रतिष्ठित मनुष्य

रईस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताल्लुकेदार, सरदार, राजा, नबाब, सेनापति, शहजादा, उच्च वर्ग का आदमी, अमीर, शरीफ, शिष्ट प्रतिष्ठित व्यक्ति

रईस के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अमीर, धनवान व्यक्ति

Adjective, Masculine

  • wealthy, rich person.

रईस के मगही अर्थ

  • दे. 'रहीस'

रईस के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अमीर, धनाढ्य
  • rich.

रईस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अमीर, धनी, ऐश्वर्यवान।

रईस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा