raivat meaning in hindi

रैवत

रैवत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रैवत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साम मंत्र
  • गुजरात का एक पर्वत जिसपर से अर्जुन ने सुभद्रा का हरण किया था

    उदाहरण
    . रैवत का वर्णन महाभारत में भी मिलता है ।

  • महादेव, शंकर, शिव
  • एक दैत्य जो बालग्रहों में से है

    उदाहरण
    . रैवत एक बालग्रह है ।

  • अनर्त देश का एक राजा, वर्तमान कल्प के पाँचवें मनु जो रेवती के गर्भ से उत्पन्न कहे गए हैं
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है, मेघ, बादल

विशेषण

  • धनी, संपत्तिशाली
  • परिपूर्ण, पर्याप्त, प्रचुर
  • श्रेष्ठ, भव्य, सुंदर

रैवत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शंकर , महादेव; बादल , मेघ ; गुजरात प्रांत के एक पर्वत का नाम , इसी पर अर्जुन ने सुभद्रा हरण किया था ; वर्तमान कल्प के पांचवें मनु

रैवत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा