रजनी-गन्धा

रजनी-गन्धा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रजनी-गन्धा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फूल

Noun

  • tube rose; Polianthis tuberosa.

रजनी-गन्धा के हिंदी अर्थ

रजनीगंधा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लिली जाति का एक पौधा जिसमें रात्रि में सुगंधित फूल खिलते हैं; नरगिस
  • एक पौधा जिसका फूल रात में खिलता है

    उदाहरण
    . माली बाग में रजनीगंधा लगा रहा है।

  • एक फूल

    उदाहरण
    . माली रजनीगंधा की माला बना रहा है ।

रजनी-गन्धा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रजनी-गन्धा के गढ़वाली अर्थ

रजनीगन्धा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रात की रानी, एक सुगन्धियुक्त पुष्प

Noun, Feminine

  • a plant having fragrant flower that open at night. Cestrum nocturnum.

रजनीगंधा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा