रजोगुण

रजोगुण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रजोगुण के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'रज (3)'

रजोगुण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one of the three attributes of nature which manifests itself in luxuriousness, merry-making, exhibitionism and such other attitudes

रजोगुण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकृति का वह स्वभाव जिससे जीवधारियों में भोग-विलास तथा दिखावे की रुचि उत्पन्न होती है, रजगुण, राजस

    विशेष
    . सांख्य के अनुसार रजोगुण प्रकृति के तीन गुणों (सत, रज, तम) में से एक है जो चंचल और भोग-विलास आदि में प्रवृत्त कराने वाला कहा गया है।

    उदाहरण
    . मनुष्य के अंदर की बुरी प्रवृत्ति रजोगुण से उत्पन्न होती है।

  • राजसी ठाठ-बाठ

रजोगुण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रजोगुण के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवधारियों की प्रकृति का वह स्वभाव जिसमें उनमें भोग विलास तथा दिखावटी बातों में रूची उत्पन्न होती है

रजोगुण के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए: 'रजस्'

रजोगुण के ब्रज अर्थ

रजोगुन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजस गुण जिसमें मोह, क्रोध, प्रेम और अहंकार उत्पन्न होते हैं, तीन गुणों में दूसरा गुण

रजोगुण के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकृति के तीन तत्व (सत्व, रज, तम) में दूसरा, भोग विलास, दिखावा, शासन आदि का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा