रकाब

रकाब के अर्थ :

रकाब के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़ों को काठी का पावदान जिसपर पैर रखकर सवार होते हैं और बैठने में जिससे सहारा लेते हैं , घोड़ों की जीन का पावदान , (यह लोहे का एक घेरा होता है, जो जीन में दोंनों ओर रस्सी या तस्में से लटका रहता है )
  • रकाबी , तश्तरी

रकाब से संबंधित मुहावरे

रकाब के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का पायदान जो घोड़े की जीन के दोनों ओर रस्सी से लटकता रहता है और जिस पर पैर रखकर घोड़े पर चढ़ते हैं

रकाब के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की काठी की रकाब जिस में घुड़सवार अपना पैर रखकर काठी पर बैठता है

Noun, Masculine

  • a stirrup, footrest for the horse rider.

रकाब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े की जनी में लटकने वाले लोहे केपायदान

रकाब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जीनमे पाएर रखबाक कड़ी

Noun

  • stirrup.

रकाब के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा