rakhanaa meaning in hindi

रखना

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - रक्खना

रखना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु पर या किसी वस्तु के अंदर दूसरी वस्तु स्थित करना , ठहराना , टिकाना , धरना , जैसे, टेबुल पर किताब रखना; थाली में मिठाई रखना; हाथ पर रुपए रखना; बरतन में अनाज रखना; दाँव पर रुपया रखना; गाड़ी पर असबाब रखना , संयो॰ क्रि॰—देना , —लेना
  • रक्षा करना , हिफ़ाजत करना , बचाना , जैसे,—तुम आप तो अपनी चीज रखते नहीं; दूसरों को चोर बनाते हो

    उदाहरण
    . जाको राखो साइयाँ, मारि सकै नहिं कोय । बाल न बाकाँ करि सकै, जो जग बैरी होय ।

  • निर्वाह या पालन करना , बिगड़ने न देना , वृथा या नष्ट न होने देना , जैसे,—किसी की इज्जत रखना; किसी की बात रखना , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • एकत्र करना , संग्रह करना , जोड़ना , संचित करना , जैसे, कमा कमाकर रुपए रखना; ढूँढ़ ढूँढ़कर तसवींरें रखना , संयो॰ क्रि॰—चलना , —जाना , —देना , —लेना
  • सुपुर्द करना , सौंपना
  • किसी विशेष उद्देश्य या उपयोग के लिए अलग रखना

    उदाहरण
    . यह स्थान एक धर्म-संस्था के लिए समर्पित है । . यह सामान पूजा के लिए रखा है ।

  • रेहन करना , बंधक में देना , जैसे,—घर के जेवर रखकर उन्हें कर्ज दिया था
  • अपने अधिकार में लेना , अपने हाथ में करना , जैसे,—अभी यह रुपया हम रखते हैं , जब तुम्हें जरूरत हो, तब ले लेना , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • अपनी रक्षा या अधिकार में लेना

    उदाहरण
    . पड़ोसी के गहने मैंने अपने पास ही रखे हैं । . उसने एक गाय रखी है ।

  • किसी निश्चित या विशेष स्थिति आदि में रखना

    उदाहरण
    . वह हमेशा अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखती है । . कमरे को साफ रखो ।

  • पालन पोषण, मनोविनोद या व्यवहार आदि के लिये अपने अधिकार में करना , अपनी अधीनता में लेना , जैसे,—गौ रखना; घोड़ा रखना; रंडी रखना; पहलवान रखना ९
  • किसी स्थान, घर आदि के अंदर रखना

    उदाहरण
    . यहाँ बीमार पशुओं को रखा जाता है ।

  • नियुक्त करना , तैनात करना , मुकर्रर करना , जैसे,—आपके काम के लिये मैंने अपने चार आदमी वहाँ रख दिए हैं
  • प्रस्तुत करना

    उदाहरण
    . उसने अपने विचार सभा में रखे । . वकील ने न्यायधीश के सामने कुछ सबूत रखे ।

  • सकुशल जाने न देना , पकड़ या रोक लेना , जैसे,—दो डाकुओं को तो गाँववालों ने रखा
  • आघात करना , चोट पहुँचाना , जड़ना , जैसे,—मुक्का रखना; थप्पड़ रखना
  • मन आदि में धारण करना या ज्ञान, गुण आदि रखना

    उदाहरण
    . वह विज्ञान के बारे में बहुत जानकारी रखता है ।

  • स्थागित करना , मुलतबी करना , दूसरे समय के लिये टालना , जैसे,—यह बातचीत कल पर रखो
  • स्थित करना

    उदाहरण
    . संदूक में बहुमूल्य चीज़ों को संभाल कर रखते हैं ।

  • उपस्थित न करना , सामने न लाना , जैसे,—यह सब झगड़ा अलग रखो
  • किसी जगह पर या वस्तु आदि में रखी हुई वस्तु आदि को किसी दूसरी जगह पर या वस्तु आदि में रखना
  • काम पर लगाना
  • व्यवहार करना , धारण करना , जैसे,— आप सदा बढ़िया छड़ी रखते हैं
  • किसी पर आरोप करना , जिम्मे लगाना , मढ़ना , जैसे,—तुम सदा सब कसूर मुझपर ही रखते हो
  • किसी बात आदि को व्यक्त करना
  • ऋणी होना , कर्जदार होना , जैसे,—(क) हम क्या उनका कुछ रखते हैं, जो उनसे दवें , (ख) वे कभी किसी का एक पैसा नहीं रखते
  • मन में अनुभव या धारण करना , जैसे, आशा रखना; विश्वास रखना
  • निवास कराना , डेरा कराना , ठहराना , जैसे,—हमने उन लोगों को धर्मशाला में रख दिया है १९
  • स्त्री (या पुरुष) से संबंध करना , उपपत्नी (या उपपति) बनाना , जैसे,— उसने एक औरत रख ली है
  • सभोग करना , प्रसंग करना , (बाजारू)
  • गर्भ धारण कराना , जैसे, पेट रखना
  • पक्षियों आदि का अंडे देना जैसे,—आपकी मुर्गी साल में कितने अंडे रखती है ?
  • अपने पास पड़ा रहने देना , बचाना , जैसे,—खा पीकर महीने में क्या रखते हो ? संयो॰ क्रि॰—छोड़ना

    विशेष
    . नियुक्त क्रिया के रूप में इस शब्द का व्यवहार जिस क्रिया के आगे होता है, उससे सूचित होता है कि वह क्रिया किसी दूसरी क्रिया के पहले पूर्ण हो गई है या हो जानी चाहिए । जैसे,—मैने उससे पहले ही कह रखा था कि तुम्हारे आने पर रुपया दे दे ।' मुहावरे के रूप में भी यह क्रिया दूसरी क्रियाओं के साथ लगती है ।


संज्ञा

  • किसी को रोक रखने या बनाए रखने या रखे रहने की क्रिया

    उदाहरण
    . कुछ वस्तुओं को रखना मेरे वश में नहीं है ।

रखना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रखना से संबंधित मुहावरे

  • (किसी पर)रखकर कहना

    किसी को सुनाने या चिढ़ाने के उद्देश्य से किसी दूसरे पर आरोपित करेक कोई बात कहना , लक्ष्य बनाकर कहना

  • रख लेना

    किसी की चीज़ उसे वापस न देना, दवा लेना

  • रखकर कहना

    किसी बात का कुछ अंश बचाकर या छिपाकर शेष अंश कहना

  • हाथ रखना

    ऐसी बात कहना जिससे कोई दबे, चिढ़े या एहसान माने

अन्य भारतीय भाषाओं में रखना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रखना - رکھنا

पंजाबी अर्थ :

रखणा - ਰਖਣਾ

गुजराती अर्थ :

राखवुं - રાખવું

बचाववुं - બચાવવું

कोंकणी अर्थ :

सांबाळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा