raksh meaning in braj

रक्ष

रक्ष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रक्ष के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रक्षा करना , सम्हालना

पुल्लिंग

  • रक्षा , रखवाली ; लाख ; छप्पय छंद का एक भेद

रक्ष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्षक, रखवाला

    उदाहरण
    . तोरा फूल रक्ष रह तहाँ ।

  • राक्षस

    उदाहरण
    . रक्ष यक्ष दानव देवन सों, अभय होहि सब जागा ।

  • रक्षा, हिफाजत रखवाली
  • लाख, लाह
  • छप्पय के साठवें भेद का नाम जिसमें ११ गुरू और १३० लघु मात्राएँ अथवा ११ गुरु और १२६ लघु मात्राएँ होती हैं

रक्ष के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा