रक्षा

रक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आपात्ति, कष्ट या नाश आदि से बचाना , अनिष्ट से बचाने की क्रिया , रक्षण , बचाव

    उदाहरण
    . दुर्दिन में उसने अपनी रक्षा के लिए भगवान को पुकारा ।

  • वह यंत्र या सूत्र आदि प्रायः बालकों को भूत प्रेत, रोग या नजर आदि से बचाने के लिये बाँधा जाता है
  • गोद
  • भस्म राख
  • लाक्षा , लाख

रक्षा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रक्षा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'रक्ष' ; राक्षसपन , शैतानी

रक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हिफाजति, बचओने राखब
  • बाहरी आबातमें बचाएब, प्रतिरक्षा
  • त्राण, उद्धार

Noun

  • protection.
  • safe-guard, defence.
  • rescue.

अन्य भारतीय भाषाओं में रक्षा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दिफ़ा - دفاع

तहफ़्फ़ुज़ - تحفظ

पंजाबी अर्थ :

राखी - ਰਾਖੀ

रखिआ - ਰਖਿਆ

गुजराती अर्थ :

रक्षा - રક્ષા

बचाव - બચાવ

रखवाळी - રખવાળી

कोंकणी अर्थ :

रक्षा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा