rakt-biij meaning in hindi
रक्तबीज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लाल बीजों वाला दाड़िम , अनार , बेदाना
- रीठा
-
राक्षस का नाम जो शुंभ और निशुंभ का सेनापति था
विशेष
. देवी भागवत में लिखा है कि युद्ध के समय इसके शरीर से रक्त की जितनी बूँदें गिरती थीं, उतने ही नए राक्षस उत्पन्न हो जाते थे । इसलिये चंड़िका ने इसका रक्त पीकर इसे मार डाला था । यह भी कहा गाया है कि महिषासुर का पिता रंग दानव ही मरकर फिर रक्तबीज के रूप में उत्पन्न हुआ था ।
रक्तबीज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरक्तबीज के ब्रज अर्थ
रकत्तबीज
पुल्लिंग
- रक्तधीज नामक दैत्य जिसका देवी दुर्गा ने वध किया था
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा