रक्त

रक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रक्त के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खून, रुधिर. 2. लाल रंग

रक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • blood
  • (a) red
  • saffron
  • attached

रक्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून

    विशेष
    . साधारणतः रक्त से ही हमारे शरीर का पोषण और रक्षण होता है। यह हृदय द्वारा परिचालित होता और सदा सारे शरीर में चक्कर लगाया करता है। शरीर के अंगों में पोषक द्रव्य रक्त के द्वारा ही पहुँचना है और जब रक्त कहीं से चलता है तब उस स्थान के दूषित या परित्यक्त अंश को भी अपने साथ ले लेता है। इस प्रकार इसमें जो दूषित अंश या विष जाता है, वह फुफ्फुस की क्रिया से नष्ट हो जाता है और फेफड़ा में आने के उपरांत रक्त फिर शुद्ध हो जाता है। हृदय से साफ़ रक्त चलता है वह लाल होता है। पर फिर जब शरीर के अंगों से वही रक्त फेफड़ा की ओर चलता है तब वह काला हो जाता है। रक्त जल से कुछ भरा होता है, स्वाद में कुछ नमकीन होता है और पारदर्शी नहीं होता। साधारणतः इसका तापमान 100 फ़ारेनहाइट होता है पर रोगों में यह बात घट या बढ़ जाता है। इसमें दो भाग होते हैं—एक तो तरल जिसे 'रक्तवारि' कह सकते हैं और दूसरे रक्तकण जो उक्त 'रक्तवारि' में तैरते रहते हैं। ये कण दो प्रकार के होते हैं—श्वेत और लाल। ये कण वास्तव में सजीव अणु पिंड हैं। शरीर से बाहर निकलने पर अथवा मृत्यु के उपरांत शरीर के अंदर रहकर भी रक्त बिल्कुल जम जाता है। प्रातः सारे शरीर का 1/20 वाँ भाग रक्त होता है। पशुओं का रक्त प्रायः चीनी आदि साफ़ करने और खाद तैयार करने के काम में आता है। हमारे यहाँ के वैद्यक शास्त्र के अनुसार यह शरीर की सात मुख्य धातुओं में से एक है और यह स्निग्ध, गुरु, चलनशील और मधुर रस कहा गया है।

    उदाहरण
    . रक्त की उत्पत्ति शरीर की अग्नि या ताप से मानी गई है। . सैनिकों के शरीर से रक्त बह रहा था फिर भी वे मैदान में डटे हुए थे।

  • कुंकुम, केसर
  • ताँबा
  • पुराना और पका हुआ आँवला
  • कमल
  • सिंदूर
  • हिंगुल, शिंगरफ़, ईंगुर
  • पतंग की लकड़ी
  • लाल चंदन, कुचंदन

    उदाहरण
    . रक्त चंदन की क़ीमती लकड़ियों की चीन में तस्करी होती है।

  • लाल रंग
  • कुसुंभ
  • नदी तट पर होने वाला एक प्रकार का पेड़, हिज्जल
  • बंधूक, गुलदुपहरिया
  • एक प्रकार की मछली
  • एक प्रकार का ज़हरीला मेंढ़क
  • एक प्रकार का बिच्छू
  • शिव का एक नाम
  • मंगल ग्रह

विशेषण

  • चाह या प्रेम में लीन, अनुरक्त
  • रँगा हुआ
  • लाल, सुर्ख़
  • बिहारमग्न, ऐयाश, विलासी
  • साफ़ किया हुआ, शोधित, शुद्ध

रक्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रक्त के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'रकत'
  • कुंकुम
  • केसर
  • सिंदूर
  • कमल
  • ईश्वर

विशेषण

  • लाल, सुर्ख़
  • अनुरक्त
  • लीन

    उदाहरण
    . रक्त रंग रस रौद्र की रुद्र देवता जान।

रक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सोनित
  • लाल

Adjective

  • blood
  • red

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा