रम

रम के अर्थ :

रम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव
  • लाल अशोक
  • प्रेमी
  • पति

विशेषण

  • प्रिय
  • सुंदर
  • आनंददायक, हर्षोत्पादक
  • जिससे मन प्रसन्न हो

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की विलायती शराब जो जौ से बनाई जाती है
  • एक प्रकार की शराब जो खमीरी सिरे को आसवन करके बनाई जाती है

    उदाहरण
    . वह घर में अकेले बैठकर रम पी रहा है।

रम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की शराब

Noun, Masculine

  • a kind of liquor.

रम के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रमण करना, भोग-विलास करना

    उदाहरण
    . भटकत फिरत पात द्रुम बेलनि कुसुमाकर रमए।

  • विश्राम के लिए कहीं ठहरना

विशेषण

  • सुंदर, प्रिय, हर्षप्रद

रम के मगही अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • प्रसन्न करने वाला, आनन्द, हर्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा