रमा

रमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रमा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लक्ष्मी

Noun

  • goddess of wealth and prosperity.

रमा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • Lakshmī: the goddess of wealth

रमा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, लक्ष्मी, श्री, शोभा
  • पत्नी, स्त्री
  • सौभाग्य
  • संपत्ति, धन-दौलत
  • कार्तिक कृष्ण एकादशी

    विशेष
    . इस शब्द में कांत, पति, रमण आदि अथवा इनके वाची शब्द लगाने से विष्णु का अर्थ होता है। जैसे- रमाकांत, रमापति, रमारमण।

रमा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रमा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी

रमा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लक्ष्मी, कमला, धन की देवी, विष्णु की पत्नी

Noun, Feminine

  • Lakshmi, Kamla, the goddess of wealth, consort of LordVishnu.

रमा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रमाने वाली नायिका
  • लक्ष्मी, कमला

    उदाहरण
    . पीरी पीरी भौंहैं मुख लागत है देखे दुख ऐसी रमा को है जिन ऐसे के रमाए हैं।

रमा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लक्ष्मी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा