रमक

रमक के अर्थ :

रमक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • whim, caprice
  • swing

रमक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो प्रेम करे, प्रेमपात्र, प्रिय, कांत, प्रेमी
  • किसी स्त्री के विचार से वह पुरुष जिसका उससे नाजायज संबंध हो, उपपति, जार

विशेषण

  • विनोदशील, आनंदवाला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूलने के समय झूले की एक ओर से दूसरी ओर जाने की क्रिया, झूले की पेंग
  • तरंग, झकोरा

    उदाहरण
    . खेलत फाग भरी अनुराग सुहाग सनी सुख का रमकै ।


अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थोड़ी सी साँस जो मरते समय निकलने को शेष रह गई हो, अंतिम श्वास
  • हलका प्रभाव
  • स्वल्प भाग, बहुत थोड़ा अंश
  • नशे का थोड़ा असर जैसे,—जरा सी रमक मालूम हो रही है

विशेषण

  • जरा सा, बहुत थोड़ा

रमक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूले की पेंग, झकोरा

रमक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोष, नाराजगी

रमक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • हिंडोले पर झलना

रमक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • तेज गंध, झाँस: लालमिर्च आदि के जलने की गंध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा