रमन

रमन के अर्थ :

रमन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • घूम-फिर, भ्रमण; कौतुक, स्वामी, पति, यथा: राधारमन

रमन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sporting, amorous dalliance, erotic playfulness, merriment
  • peg away, immersed
  • undertaking to rejoice body and mind, luxury, sexual intercourse

रमन के हिंदी अर्थ

रमण

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आनंदोत्पादक क्रिया, विलास, क्रिड़ा, कोलि
  • मैथुन
  • गमन, घूमना, विचरण
  • पति
  • कामदेव
  • जधन
  • गधा
  • अंडकोश
  • सूर्य का अरुण नामक सारथी,
  • एक वन का नाम
  • एक वर्णिक छंद का नाम, इसके प्रत्येक चरण में तीन अक्षर होते है; जिनमें दो लघु और एक गूरु होता है, जैस,—दुख क्यों, टरि है, हरि जू, हरि हैं
  • परवल की जड़
  • टहलने की क्रिया
  • घोड़े की तरह का, पर उससे छोटा, एक चौपाया
  • धर्म-ग्रंथों के अनुसार एक देवता जो सूर्य के सारथी हैं
  • केवल मन बहलाने के लिए किया जाने वाला काम
  • दूध पीकर पलनेवाले जीवों के नरों की इंद्रिय के नीचे की थैली जिसमें दो गुठलियाँ होती हैं
  • स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम
  • स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष
  • एक देवता जो काम के रूप माने जाते हैं
  • तन-मन को आनंदित करने का उपक्रम, क्रीड़ा, विलास, मैथुन, सहवास, संभोग, कामदेव
  • रम जाना, लीन होना, तल्लीन होना
  • -पुं०, वि० = रमण

विशेषण

  • मनोहर, सुंदर
  • जिसके मिलने से आनंद उत्पन हो, प्रिय
  • रमनेवाला
  • जो आनंद देनेवाला हो
  • जो रमण करने के योग्य हो
  • जो आनंद देनेवाला हो

रमन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रमन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रमन के अंगिका अर्थ

रमण

  • आनन्द देने वाला

रमन के कुमाउँनी अर्थ

रमण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आस-पास घूमना; किसी वस्तु, स्थान आदि का मन मुग्ध सेवन

रमन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्राम के एक ओर का कृषि क्षेत्र (एक प्रकार से खेतों का मुहल्ला) ग्राम का वह क्षेत्र जहाँ गाँव के किसी विशेष भाग के पशु चरने जाते हों

रमन के ब्रज अर्थ

रमण

पुल्लिंग

  • संभोग ; क्रीड़ा ; गमन ; कामदेव ; पति; सूर्य का सारथी; गधा , ८. अंडकोष
  • हाता , घेरा ; बाग; रमणीक स्थान

रमन के मैथिली अर्थ

रमण

संज्ञा

  • बिलास, मनोरञ्जन
  • सम्भोग
  • प्रेमी; पति

Noun

  • rejoicing. enjoyment.
  • sexual intercourse.
  • lover; husband.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा