रंभा

रंभा के अर्थ :

रंभा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केला
  • गौरी
  • गौ का रँभाना या चिल्लाना
  • उत्तर दिशा
  • वेश्या
  • पुराणा- नुसार स्वर्ग की एक प्रसिद्ध अप्सरा
  • चावल की एक किस्म
  • एक अप्सरा

    उदाहरण
    . रंभा का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • एक फल जो लम्बा, गूदेदार तथा मीठा होता है
  • एक पेड़ जिसके पत्ते एक मीटर तक लंबे और फल लंबे, गूदेदार तथा मीठे होते हैं
  • केला, कदली

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का वह मोटा भारी डंड़ा जिसकी सहायता से पेशराज आदि दीवारों में छेद करते या इसी प्रकार के और काम करते हैं

रंभा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रंभा के अंगिका अर्थ

रम्भा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • केला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेशराज का लोहे का छोटा डंडा

रंभा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • केला ; गोरी; गौ का रंभाना; अप्सरा विशेष

    उदाहरण
    . रंभा त सरस तेरे तन को परस हैं ।

रंभा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अधिकतर मुसहरों द्वारा काम में लाया जाने वाला मिट्टी खोदने या लकडी-चीरने का वजनी खंता

रंभा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • केला, गौरी, वेश्या, एकप्रसिद्ध अप्सरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा