रमता

रमता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रमता के ब्रज अर्थ

  • एक स्थान पर न रहने वाला, सदा घमनेवाला
  • कौतुक , विहार , खेल , क्रीड़ा
  • परिब्राजक

रमता के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • wandering, vagrant
  • roving, roaming, going about

रमता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एक जगह जमकर न रहनेवाला, घूमता फिरता, जैसे,—रमता जोगी बहता पानी इनका कहीं ठिकाना नाहिं

रमता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रमता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगन, ध्यान पूर्वक, ठहरना

रमता के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • इधर-उधर फिरनेवाला

रमता के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़, एक जगह स्थिर न रहने वाला

रमता के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • घुमक्कड़

रमता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाँव में अस्थायी रूप से बसा हुआ व्यक्ति जो वहाँ की भूमि या समाज से जुड़ा न हो

रमता के मगही अर्थ

विशेषण

  • रमण करने वाला; किसी विषय में रमा हुआ, घूमता-फिरता, घुमक्कड़, एक स्थान पर अधिक समय ना, तक नहीं ठहरने वाला

रमता के मालवी अर्थ

  • खेलते हुए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा