रंच

रंच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रंच के मगही अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, बहुत कम, क्षणिक

रंच के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, अल्प, तनिक

    उदाहरण
    . वंचन मेरो कियो सजनी यह रंच न प्यारे दया मन कीन्ही । . प्रदुमन लरे सप्तदस दो दिन रंच हार नहिं माने । —सूर (शब्द॰) । . रंच न साधु सुधै सुख की विन राधिकै आधिक लाच न डाटे ।

रंच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रंच के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रंच के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • तनिक

  • थोड़ा सा

रंच के ब्रज अर्थ

रंचु

विशेषण

  • दे० 'रंचऊ' ; थोड़ा, अल्प ; छोटी और बारीक

    उदाहरण
    . बतराते बंदी बतासा हँसते बरफी रचु रुखाई की ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा