रंगत

रंगत के अर्थ :

रंगत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दशा, हालत, अवस्था, ढंग; आनन्द, मौज; रंग, वर्ण; शोभा, छवि

Noun, Feminine

  • state of affairs, ways, manners; colour, complexion; splendour, image.

रंगत के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रंग का भाव , जैसे,—इसकी रंगत कुछ काली पड़ गई है
  • मजा , आनंद , जैसे,—जब आप वहाँ पुहँचेंगे, तभी रंगत आवेगी , क्रि॰ प्र॰—खिलाना , —खुलना , —जमना
  • हालत , दशा , अवस्था , जैस, आजकल उनकी रंगत अच्छी नहीं है

रंगत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रंगत से संबंधित मुहावरे

रंगत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आनन्द, दशा

रंगत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हालत, दशा. 2. आनंद, मजा. 3. रंग

रंगत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आनन्द, चहल-पहल, रौनक, रंगत ऐ जैछ जब डही पड़ी गाड़मा, ' (हीरा सिंह राणा)

रंगत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभा, दीप्ति,दीवार बनाने के पूर्व नींव या कुर्सी पर समरूपता

रंगत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रंग का भाव , आनंद , मजा

    उदाहरण
    . प्रथम कामिजन मनन को रंगत सुरभि रितुराज ।

रंगत के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'रंगढंग'

रंगत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालवी लोक नाट्य का एक शास्त्रीय पक्ष।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा