रंगमंच

रंगमंच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - रङ्गमञ्च

रंगमंच के मैथिली अर्थ

  • दे. रङ्ग (5)

रंगमंच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • stage

रंगमंच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाट्यशाला आदि में विशेषतः वह स्थान जिस पर अभिनेता, अभिनेत्री आदि अभिनय करते हैं

    उदाहरण
    . मैं रंगमंच के करीब बैठकर नाटक का आनंद ले रहा था ।

  • कोई ऐसा स्थान जिसे आधार बनाकर कोई काम किया जाए, नाटक खेले जाने का स्थान, नाट्यशाला
  • लाक्षणिक अर्थ में कोई ऐसा स्थान जिसे आधार बनाकर कोई काम किया जाय
  • वह ऊँचा उठा हुआ स्थान जहाँ पर पात्र अभिनय करते हैं

रंगमंच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में रंगमंच के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रंगभूमि - ਰੰਗਭੂਮਿ

रंगमहल - ਰੰਗਮਹਲ

गुजराती अर्थ :

रंगभूमि - રંગભૂમિ

उर्दू अर्थ :

स्टेज - اسٹیج

कोंकणी अर्थ :

रंगमाची

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा