रञ्जक

रञ्जक के अर्थ :

रञ्जक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रङनिहार, रङ्गसाज
  • मनोरञ्जनकर्ता

Noun

  • dyer, painter.
  • entertainer.

रञ्जक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pigment
  • dye- stuff, dye
  • dyer

रञ्जक के हिंदी अर्थ

रंजक

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रंगसाज
  • रँगरेज
  • वह पदार्थ जो प्रायः मनुष्यों, जानवरों तथा पौधों में पाया जाता है और उनकी त्वचा, पत्तियों आदि को एक विशेष रंग प्रदान करता है, हिंगुल, ईंगुर

    उदाहरण
    . रंजक पित्त को पीला रंग प्रदान करता है।

  • सुश्रुत के अनुसार पेट की एक अग्नि

    विशेष
    . यह पित्त के अंतर्गत मानी जाती है। कहते हैं कि यह यकृत और प्लीहा के बीच में रहती है और भोजन से जो रस उत्पन्न होता है उसे रंजित करती है।

  • भिलावाँ
  • मेंहदी

    उदाहरण
    . शीला हाथ पर रंजक लगा रही है।

  • लाल चंदन
  • मेंहदी की पत्तियों को पीसकर बनाया हुआ लेप
  • वह जो कपड़ा रंगने का व्यवसाय करता है
  • एक प्रकार का खनिज जो पीले रंग का होता है

विशेषण

  • रँगने वाला, जो रँगे
  • आनंदकारक, प्रसन्न करने वाला

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह थोड़ी सी बारुद जो बत्ती लगाने के वास्ते बंदूक की प्याली पर रखी जाती है ।

    उदाहरण
    . कैयक हजार एक बार बैरी मारि डारे रंजक दगमि मानो अगिनि रिसाने की। . सिपाही तोप में रंजक भर रहे थे।

  • गाँजे, तमाख़ू या सुलफ़े का दम, (बाज़ारू)
  • वह बात जो किसी को भड़काने या उत्तेजित करने के लिए कही जाए
  • कोई तीखा या चटपटा चूर्ण
  • बत्ती लगाने के लिए बंदूक की प्याली पर रखी जाने वाली बारूद
  • नशे आदि के लिए मुँह से धुआँ खींचने की क्रिया

रञ्जक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रञ्जक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

रञ्जक से संबंधित मुहावरे

  • रंजक उड़ाना

    बंदूक या तोप की प्याली में बत्ती लगाने के लिए बारूद रखकर जलाना

  • रंजक चाट जाना

    तोप या बंदूक की प्याली में रखी हुई बारुद का यों ही जलकर रह जाना और उससे गोला या गोली न छूटना

  • रंजक देना

    गाँजे आदि का दम लगाना

  • रंजक पिलाना

    तोप या बंदूक की प्याली में रंजक रखना

रञ्जक के बुंदेली अर्थ

रंजक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तोप चलाने के लिए तरइया पर रखी जाने वाली बारूद

रञ्जक के ब्रज अर्थ

रंजक

पुल्लिंग

  • देखिए : 'राँगिया'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा