रंजन

रंजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रंजन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मन प्रसन्न करने वाला

    उदाहरण
    . साँच मदनजित बाजु तुम ।

रंजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • dyeing
  • entertainment, recreation

रंजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रँगने की क्रिया

    उदाहरण
    . वह कपड़े की रँगाई कराने के लिए रंजन की दूकान गया है।

  • चित्त को प्रसन्न करने की क्रिया
  • पित्त, सफ़रा
  • रक्त चंदन, लाल चंदन
  • छप्पय छंद के पचासवें भेद का नाम
  • वे पदार्थ जिनसे रंग बनते हैं

    उदाहरण
    . हल्दी, नील, लाल चंदन, कुसुम, मजीठ इत्यादि।

  • मूँज

    उदाहरण
    . इस सड़क के किनारे जगह-जगह रंजन उगी हुई है।

  • सोना, स्वर्ण

    उदाहरण
    . चैतन्य महापुरुष के शरीर से रंजन जैसा आभा निकलता था।

  • जायफल
  • कमीला वृक्ष
  • रंगने की क्रिया या भाव
  • एक प्रकार का तृण जो छप्पर आदि छाने के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी काम आता है
  • शरीर के अंदर का एक तरल पदार्थ जो यकृत में बनता है और पाचन में सहायक होता है
  • लाल चंदन का पेड़
  • लाल रंग का चंदन
  • एक सुगंधित फल जो औषध और मसाले के काम में आता है
  • एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं

विशेषण

  • रँगने वाला
  • आनंद देने वाला, रंजक

रंजन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रंजन के मैथिली अर्थ

रञ्जन

संज्ञा

  • रँगाइ

Noun

  • dyeing

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा