रसाभास

रसाभास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रसाभास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अलंकार विशेष ; जहाँ रस का परिपाक न हो, पर उसका आभास हो

रसाभास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mere semblance of रस

रसाभास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहित्य में किसी रस की ऐसे स्थान में अवतारणा करना जो उचित या उपयुक्त न हो, किसी रस का अनुचित विषय में अथवा अनुपयुक्त स्थान पर वर्णन, जैसे,— गुरू पर किए हुए क्रोध या गुरूपत्नी से किए हुए प्रेम को लेकर यदि रौद्र या शृंगार रस का वर्णान हो, तो वह विभाव, अनुभाव आदि सामग्रियों से पूर्ण होने पर भी अनौचित्य के कारण रसाभास ही होगा
  • एक प्रकार का अलंकार जिसमें उक्त ढ़ंग का वर्णन होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा