rasaabhaas meaning in hindi
रसाभास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साहित्य में किसी रस की ऐसे स्थान में अवतारणा करना जो उचित या उपयुक्त न हो, किसी रस का अनुचित विषय में अथवा अनुपयुक्त स्थान पर वर्णन, जैसे,— गुरू पर किए हुए क्रोध या गुरूपत्नी से किए हुए प्रेम को लेकर यदि रौद्र या शृंगार रस का वर्णान हो, तो वह विभाव, अनुभाव आदि सामग्रियों से पूर्ण होने पर भी अनौचित्य के कारण रसाभास ही होगा
- एक प्रकार का अलंकार जिसमें उक्त ढ़ंग का वर्णन होता है
रसाभास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mere semblance of रस
रसाभास के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अलंकार विशेष ; जहाँ रस का परिपाक न हो, पर उसका आभास हो
रसाभास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा