rasaatal meaning in maithili
रसा-तल के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में से छठा
Noun, Masculine
- abyss, infernal region, lower world.
रसा-तल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the nether-world
- hell
रसा-तल के हिंदी अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुराणानुसार पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में से छठा लोक
विशेष
. कहते हैं, इसकी भूमि पथरीली है और इसमें दैत्य, दानव तथा पणि या पाणि नाम के असुर, इंद्र के डर से निवास करते हैं।
रसा-तल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरसा-तल से संबंधित मुहावरे
रसा-तल के अंगिका अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुराण के अनुसार पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में छठा लोक
रसा-तल के अवधी अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पाताल के नीचे का एक लोक
रसा-तल के कन्नौजी अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पृथ्वी के नीचे के सात लोकों में से छठा
रसा-तल के ब्रज अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सात अधोलोकों में से एक लोक, सात पातालों में से चौथा पाताल
उदाहरण
. सुनि सुनि स्वर्ग रसातल भूतल तहां तहाँ उठि।
रसा-तल के मगही अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग
- पुराणों के अनुसार धरती के नीचे सात लोकों में छठा लोक
रसा-तल के मालवी अर्थ
रसातल
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- नीचे के सात लोकों में से छटा लोक।
रसातल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा