रसना

रसना के अर्थ :

रसना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • जीभ

    उदाहरण
    . कर तें रसना चुगुल को लेते बधिक निकार ।

  • करधनी ; रस्सी

रसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the tongue

रसना के हिंदी अर्थ

रसणा

संस्कृत, अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिह्वा , जीभ , जवान
  • न्याय के अनुसार रस या स्वाद, जिसका अनुसार रसना या जीभ से किया जाता है
  • रास्ना या नागदौनी नाम की ओषधि
  • गंधभद्रा नाम की लता
  • करधनी , मेखला
  • रस्सी , रज्जु
  • लगाम
  • चंद्राहार
  • जिह्मा, जीभ
  • मुँह के अंदर का वह लंबा चपटा मांस पिंड जिससे रसों का आस्वादन और उसकी सहायता से शब्दों का उच्चारण होता है
  • जीभ; जबान
  • जीभ, जबान, उदा०-सोइ रसना जो हरिगुन गावे, मुहा०-रसना खोलना = कुछ समय तक चुप रहने के बाद बातें करना आरंभ करना, बोलने लगना, रसना तालू से लगाना-कुछ भी उत्तर न देना अथवा न बोलना
  • न्याय के अनुसार ऐसा रस जिसका अनुभव रसना या जीभ से किया जाता है, स्वाद

हिंदी ; क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • धीरे धीरे बहना या टपकना , जैसे,— छत में से पानी रसना
  • गीला होकर या पानी से भरकर धीरे धीरे जल यौ और कोई द्रव पदार्थ छोड़ना या टपकाना , जैसे,— चंद्रकांत मणि चंद्रमा को देखकर रसने लगती है
  • रस में मग्न होना , रस से पूर्ण होना , प्रफुल्लित होना

    उदाहरण
    . सूर प्रभु नागरी हँसति मन मन रसति बसत मन श्याम बंड़े भागे ।

  • तन्मय होना , परिपूर्ण होना

    उदाहरण
    . बाँक विभूषण प्रेम ते जहाँ होहिं विपरीत । दर्शन रस तन मन रसत गनि विभ्रम के गीत । —केशव (शब्द॰) । ५ . चंपकली दल हूँ ते भली पद अँगुलि बाल की रूप रसे है । —केशव (शब्द॰) ।

  • रसपान करना , रस लेना

    उदाहरण
    . शिवपूजन हित कनक के कुसूम रसत अलिजाला । मयन नृपति जग जीत की बजी मनौ करनाल ।

  • प्रेम में अनुरक्त होना , मुहब्बत में पड़ना

    उदाहरण
    . तब गोपी रस रसी राम किरपा द्विज- राजी । . किन सँग रसलु किन सँग बसलू किन सँग रचलू धमार ।

  • तरल पदार्थ का बह या रसकर अन्दर से बाहर निकलना
  • घाव आदि का भरना या पूजना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'रसना'

    उदाहरण
    . दान सदा वितासारूं, दैवै, नित, रसण लेवै हरिनाम ।

रसना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रसना से संबंधित मुहावरे

रसना के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हित्या, जीभ, करधनी, लगाम, रस्सी

रसना के मैथिली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • जीभ, जीह

Intransitive verb

  • tongue.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा